Site icon Rana Safvi

Chronogram for Rana Safvi’s book “Shahjahanabad- The Living City Of Delhi” by Ajmal Siddiqui

Chronogram for Rana Safvi’s book “Shahjahanabad- The Living City Of Delhi”

قطعۂ تاریخ طباعت کتاب شاہجہاناباد

बहुत शुक्रिया इस तोहफ़े के लिये, और Shivendra का भी मुझ तक यह पहुंचवाने के लिये, जो आप से वाक़िफ़ हैं वो जानते हैं आप की अनथक महनतों को और आपके जुनून को, जुनूनी इंसान को राह में संग मिलें या काँटे मिलें उसे कब फ़र्क़ पड़ता है। लोग चाल पर तबसिरे करते रहेंगे और वो मंज़िल भी पा लेगा। आप यूँ ही गुमशुदा जन्नतों के नक़शे आम करती रहें यही तमन्ना है।

मैं सिर्फ़ लिखना जानता हूँ थोड़ा बहुत, तो इसी को मेरी तरफ़ से नज़राना समझ कर क़ुबूल कर लीजिये।

राना की काविशों का लगन का सिला है यह

माज़ी की खोई राह का इक नक़्श-ए-पा हा यह

अजमल कहो यूँ साल-ए-तबाअत यही है हक़

“आलम में इन्तख़ाब नगर का पता है यह”

“आलम में इन्तख़ाब नगर का पता है यह” = 2019

رعنا کی کاوشوں کا لگن کا صلہ ہے یہ

ماضی کی کھوئی راہ کا اک نقشِ پا ہے یہ

اجمل کہو یوں سال طباعت یہی ہے حق

“عالم میں انتخاب نگر کا پتا ہے یہ”

“عالم میں انتخاب نگر کا پتا ہے یہ” = ۲۰۱۹

Exit mobile version